नई दिल्ली। टाटा संस ने एयरइंडिया की बोली जीत ली है। इस जीत के साथ ही एक बार फिर से एयर इंडिया की कमान टाटा के हाथों में पहुंच गई है। सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया की नीलामी में टाटा संस, स्पाइसजेट जैसी बड़ी कंपनियों ने बोली लगाई थी। साल्ट टू सॉफ्टेवेयर ने जहां 15 सितंबर को फाइनल बिड जमा की थी तो वहीं ,स्पाइसजेट के प्रमोटर्स अजय सिंह ने भी बोली में हिस्सा लिया था। हालांकि फाइल बोली टाटासंस ने जीत ली है।