देश लेटेस्ट न्यूज़

लाल किले पर चढ़कर किया था आपत्तिजनक इशारा, अब गिरफ्तार

नई दिल्ली। HBCNews.in

केंद्र द्वारा लाए गए तीनों नए कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली थी। इस दौरान बड़ी संख्या में उपद्रवी लाल किले पर पहुंच गए और जमकर हिंसा की। हिंसा के बाद जब तक पुलिस एक्शन में आती तब तक ज्यादातर उपद्रवी फरार हो चुके थे, अब सीसीटीवी और वीडियो की मदद से उनकी पहचान कर गिरफ्तारी कर सिलसिला जारी है। सोमवार को दिल्ली पुलिस ने लाल किला हिंसा में शामिल जसप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें: गंदी बात एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने बना लिए 87 पॉर्न वीडियो, वेबसाइट पर अपलोड करने के बाद मुंबई में गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के मुताबिक जसप्रीत सिंह नाम के युवक को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली का ही रहने वाला है। 26 जनवरी को जब किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली, तो बड़ी संख्या में उपद्रवी लाल किले पहुंच गए, जिसमें जसप्रीत भी शामिल था। इस दौरान वो लाल किले के गुंबद पर चढ़ा और वहां पर लगी स्टील टेंसिल को पकड़कर काफी देर खड़ा रहा। इतना ही नहीं उसने वहीं से कुछ आपत्तिजनक इशारे भी किए थे। वीडियो के जरिए पहचान कर अब उसकी गिरफ्तारी की गई है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *