उत्तर प्रदेश प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

बीएचयू में ब्लैक फंगस से पीड़ित महिला का ऑपरेशन, निकालनी पड़ी आंख, जबड़ा

वाराणसी- कोरोना संक्रमण के साथ ही अब ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। वाराणसी स्थित बीएचयू अस्पताल में पिछले दिनों दो मरीजों के ऑपरेशन के बाद बुधवार को ब्लैक फंगस से पीड़ित एक कोरोना संक्रमित महिला का सफल ऑपरेशन हुआ। ईएनटी डिपार्टमेंट के डॉक्टर सुशील कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में तीन घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद महिला को कोरोना वार्ड में शिफ्ट किया गया।ब्लैक फंगस के मामलों को देखते हुए सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है। बुधवार को ब्लैक फंगस से पीड़ित कोरोना संक्रमित 50 वर्षीय महिला का ईएनटी डिपार्टमेंट के चिकित्सकों की टीम ने सफल ऑपरेशन किया। डॉक्टर सुशील कुमार अग्रवाल ने बताया कि  महिला में ब्लैक फंगस का असर बहुत ज्यादा हो रहा था।

 चेहरे पर पड़ गया था काला फफूंद 

ऑपरेशन के दौरान उसका जबड़ा, आंख निकालना पड़ा। इसके अलावा गाल के नीचे  की हड्डी भी निकालना पड़ी। अब एंटी फंगल दवाइयां चलेंगी। बताया कि जब बिल्कुल ठीक हो जाएंगी तब नकली जबड़ा लगाया जाएगा। गाल की हड्डी भी लगेगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *