देश लेटेस्ट न्यूज़

मायावती बोली— कोरोना टीका कार्यक्रम में सभी सरकारें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर आगे आएं

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष एवं उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शनिवार से देशभर में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोविड-19 का टीका लगाए जाने की मुहिम में सभी सरकारों से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सामने आने और पूंजीपतियों से अभियान में आर्थिक सहयोग देने की अपील की है।

बसपा प्रमुख ने शनिवार को अपने ट्वीट में कहा कि देश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के शनिवार से प्रारंभ हुए कार्यक्रम को सभी सरकारें दलगत राजनीति एवं स्वार्थ से ऊपर उठकर पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ सफल बनाने के लिए खुलकर सामने आएं।

उन्होंने कहा कि देश और आम जनता की इन दलों से यही अपेक्षा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कोरोना वैक्सीन कार्यक्रम में देश के बड़े-बड़े पूंजीपतियों को भी बढ़-चढ़कर जरूर भाग लेना चाहिए तथा उसी प्रकार की उदारता के साथ इनको केंद्र व राज्य सरकारों की मदद करनी चाहिए जिस प्रकार वे ‘चुनावी बॉण्ड’ आदि के माध्यम से पार्टियों को चंदा देते हैं। उन्होंने विदेशी मदद की पेशकशों की भी सराहना की।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *