उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

मंदिर परिसर में रहनेवाले सैकड़ों बटुक अभाविप की सदस्यता विद्यार्थियों ने ली

वाराणसी|अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् काशी महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान के क्रम में आज दिनांक 24.09.2021 को समय 1.00 बजे दोपहर में नाटीइमली, धूपचण्डी स्थित हनुमान मंदिर परिसर में रहकर शिक्षा ग्रहण करनेवाले सैकड़ों बटुकों ने अभाविप की सदस्यता ग्रहण की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के प्रदेश सह मंत्री शुभम कुमार सेठ ने बताया कि यह सदस्यता अभियान दिनांक 15 सितम्बर से प्रारम्भ हुआ है, जो अनवरत दिनांक 30 सितम्बर तक चलेगा तथा छात्र-छात्राओं व माननीय शिक्षकों से आवाहन किया कि अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थी परिषद् से जुड़ें। सहमंत्री शुभम कुमार सेठ ने आगे बताया कि छात्र कल का नहीं अपितु आज का नागरिक है, शिक्षा जीवन के लिये जीवन वतन के लिये छात्र का सबसे बड़ा कर्तव्य है कि वह शिक्षा ग्रहण करे, साथ ही भारत माता की सेवा भी करे यह भी कर्तव्य छात्र का ही बनता है, क्योंकि छात्र शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है और छात्र ही राष्ट्र विरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दे सकता है। विद्यार्थी परिषद् के सदस्य देश के किसी भी कोने में शिक्षा ग्रहण करने के लिये जायेंगे तो उनकी पहचान विद्यार्थी के ही नाम से होगी।

इथू चौबे औरिजा नायक अन्शू मी अतुल अंगीत विशीत मनु तिवारी लोकेन्द्र नायक -सत्यम तिवारी -सु-लि चतुर्वेदी

आदि ने अभाविप की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता अभियान में मुख्य रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के सहमंत्री शुभम कुमार सेठ, दीपक मिश्रा, आकाश सेठ, जयप्रकाश सेठ, राकेश विश्वकर्मा, अनुपम सिंह उपस्थित रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *