उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

6377 लाभार्थियों को लगा कोविड का टीका

• 18 से 44 वर्ष के 6109 व 45 वर्ष से ऊपर के 268 लाभार्थियों को लगा टीका
• अंतर्राष्ट्रीय स्पेशल एक केंद्र पर 14 लाभार्थियों को लगा सेकेंड डोज़ का टीका
• महिला स्पेशल एक केंद्र पर 210 महिलाओं को लगा टीका
वाराणसी| जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि आज (वृहस्पतिवार) को जिले के विभिन्न केन्द्रों, चैरिटेबल अस्पतालों सहित 44 सत्रों का आयोजन कर 6377 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। इसमें 2028 लाभार्थियों को प्रथम डोज़ तथा 4349 लाभार्थियों को दूसरी डोज़ लगायी गयी। इस क्रम में 45 वर्ष से ऊपर के 268 लोगों को टीका लगाया गया । वहीं 18 वर्ष से 44 वर्ष के 6109 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। इसमें से 1875 लाभार्थियों को प्रथम डोज़ तथा 4234 लाभार्थियों को दूसरी डोज़ लगायी गयी। अंतर्राष्ट्रीय स्पेशल एक केंद्र पर 14 लाभार्थियों को सेकेंड डोज़ का टीका लगाया गया। महिला स्पेशल एक केंद्र पर 210 महिलाओं को टीका लगाया गया।सीएमओ ने लोगों से अपील किया है कि अधिक अधिक से अधिक लोग अपने नजदीकी ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए टीकाकरण केंद्रों पर उपस्थित होकर अपना टीकाकरण कराएं।
सीएमओ ने सभी जनपदवासियों से अपील की है कि वह केंद्रों पर शांतिपूर्वक रूप से टीकाकरण का लाभ उठाएं। सभी नागरिक अपनी बारी आने पर ही टीकाकरण कराएं। उन्होंने आग्रह किया है कि सरकार द्वारा दी जा रही निःशुल्क सुविधाओं का शांतिपूर्ण तरीके से लाभ उठाएं जिससे अन्य नागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *