देश लेटेस्ट न्यूज़

अब महाराष्ट्र में होगा ‘खेला’? अमित शाह से मिले शरद पवार

मुंबई। अब महाराष्ट्र की राजनीति में ‘खेला’ हो सकता है? दरअसल शिवसेना सांसद संजय राउत के बयान और शरद पवार की अमित शाह से मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे हैं। महाराष्ट्र में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की चिट्ठी के बाद शिवसेना और एनसीपी में अंदरखाने में रार छिड़ी हुई है। इस बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार को कहा कि अनिल देशमुख महाराष्ट्र के गृह मंत्री दुर्घटनावश बने तथा जयंत पाटिल और दिलीप वालसे-पाटिल जैसे वरिष्ठ राकांपा नेताओं के इनकार के बाद उन्हें यह पद मिला।

संजय राउत के इस बयान के साथ-साथ आज मीडिया में कई ऐसी रिपोर्ट्स भी सामने आयी हैं जिनमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार तथा प्रफुल्ल पटेल की अहमदाबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की बात सामने आ रही है। इस मुलाकात के बारे में मीडिया कर्मियों ने जब दिल्ली में अमित शाह से रविवार को सवाल किया तो उन्होंने यह कहकर विषय को टाल दिया कि कुछ बातें सार्वजनिक नहीं होतीं। गृहमंत्री अमित शाह के इस जवाब से अटकलों को और बल मिला है। उन्होंने मुलाकात की बात से इनकार नहीं किया है। ऐसे में अब इस पर सस्पेंस बढ़ गया है कि तीनों नेताओं की मुलाकात में आखिर क्या बात हुई है? मीटिंग का एजेंडा क्या था?

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *