सूर्यकुमार और प्रसिद्ध कृष्णा को भारतीय टीम में पहली बार मौका
ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या भी टीम में
नई दिल्ली- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिये टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। टी-20 में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव को वनडे टीम में भी मौका दिया गया है। ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भी पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज को भी 18 सदस्यीय टीम में मौका दिया गया है। भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज 23 मार्च से पुणे में खेली जानी है।
टीम इस प्रकार है
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दूल ठाकुर।