उत्तर प्रदेश प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़

मां श्रृंगार गौरी के दर्शन को पहुंचे विश्व हिंदू सेना के लोग, पुलिस ने रोका

वाराणसी। सावन के चौथे और अंतिम सोमवार काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर स्थित मां श्रृंगार गौरी के दर्शन के लिए विश्व हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा। सैकड़ों की संख्या में विश्व हिंदू सेना के लोग काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी द्वार के पास पहुंचकर दर्शन की मांग करने लगे। दर्शन की मांग कर रहे कार्यकर्ताओं ने चौक थाने की पुलिस ने रोका और दर्जनों कार्यकर्ताओं को चौक थाने ले गयी। विश्व हिंदू सेना के दिग्विजय चौबे ने बताया कि सन 1995 से हम मां श्रृंगार गौरी के स्वतंत्र दर्शन की मांग कर रहे हैं और जब तक मां श्रृंगार गौरी का दर्शन आम जनों के लिए प्रतिदिन नहीं खोला जाता तब तक हमारा यह संघर्ष चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण पाठक के द्वारा काफी पहले से ही यह प्रयास किए जा रहे हैं, मगर सरकार का उन पर कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि जब केंद्र में नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनी तो उन्हें लगा कि अब हिंदुत्व पर मंडरा रहा खतरा समाप्त हो जाएगा। मगर इनके राज्य में भी ऐसा कुछ होता दिखाई नहीं दे रहा है।अ

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *