उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

प्रधानमंत्री मोदी के 71वें जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया दुग्धाभिषेक

केशर जल व दूध से किया अभिषेक

वाराणसी| शुक्रवार को जहाँ पूरा देश अपने प्रधानमंत्री का जन्मदिन केक व मिठाई बाँटकर मना रहा था वहीं उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने संस्कृत के वैदिक बटुकों के साथ मोदी जी के उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायुस्व की कामना से माँ गंगा षोड्षोपचार पूजन कर केशर जल व दूध से अभिषेक किया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि राज्यमंत्री डा.नीलकंठ तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की आस्था सदैव से माँ गंगा में रही है गंगा के प्रति इनकी निष्ठा व समर्पण को देखते हुए आज यहॉ घाट पर बटुकों व कार्यकर्ताओं के साथ अभिषेक कर मोदी जी के जन्मदिन को एक भव्य स्वरूप में मनाया गया। प्रधानमंत्री जी के संकल्पों को पूर्ण करने में हम सभी कार्यकर्ता निरन्तर प्रयास करते रहते हैं और यही वजह है कि आज जनता का विश्वास मोदी जी के नेतृत्व में कायम है। विशिष्ट अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने उपस्थित सभी बटुक ब्राह्मणों को अंगवस्त्र प्रदान कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम संयोजक भाजपा नेता पवन शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री के साथ-साथ मोदी जी हमारे सांसद भी हैं। आज पूरे बनारस में विकास रूपी गंगा बह रही है अतः आवश्यक है कि ऐसे विकास पुरुष के उज्ज्वल भविष्य व अदम्य ऊर्जा प्राप्ति हेतु धार्मिक अनुष्ठान होते रहने चाहिए। नरेंद्र मोदी जी ने काशी ही नहीं अपितु पूरे देश में सुशासन की परिकल्पना की है जिसे देश की जनता सहर्ष स्वीकार कर रही है और इनके हर नीतियों में भरपूर समर्थन भी दे रही है।
प्रारम्भ में पण्डित उदित नारायण मिश्र के आचार्यत्व में 71 बटुक ब्राह्मणों ने षोडशोपचार पूजन किया तदुपरांत वेद मंत्रों के बीच अभिषेक किया गया। पूजन में स्थानीय भाजपा नेता विशाल औढ़ेकर,विनय यादव,विकास महाराज,डॉ.नीरज पांडेय,बाबू महाराज,वेदमूर्ति शास्त्री,सुनील शर्मा,तरुण शास्त्री,भवानी शर्मा,नवीन कसेरा,प्रदीप पांडेय,जितेंद्रधर,अंकुल द्विवेदी,कन्हैया लाल सेठ आदि शामिल थे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *