उत्तर प्रदेश क्राइम देश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

अब वाराणसी पहुंचा लाउडस्पीकर विवाद

BHU छात्र ने की पुलिस से शिकायत
कहा- अजान के चलते P.Hd. की नहीं कर पा रहा तैयारी

वाराणसी-इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की VC प्रो संगीता श्रीवास्तव ने लाउडस्पीकर के शोर से अपनी सुबह की नींद में डिस्टर्ब होने की शिकायत की तो आईजी प्रयागराज ने मंडल के चारों शहर में रात 10 से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर के उपयोग पर रोक लगा दी। अब यह शोर काशी आ पहुंचा है। यहां भदैनी इलाके में किराए के मकान में रहने वाले BHU के छात्र करुणेश पांडेय ने वाराणसी पुलिस को ट्वीट कर शिकायत की है कि बगल में मस्जिद लाउडस्पीकर की आवाज से मानसिक अवरोध उत्पन्न होता हैं।

वाराणसी पुलिस ने कहा- करेंगे जांच

अफसरों ने मामले की जांच के लिए भेलूपुर इंस्पेक्टर अमित मिश्रा को निर्देश दिया है। इंस्पेक्टर मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं। छात्र ने वाराणसी पुलिस के साथ DM और ADG जोन से भी शिकायत की हैं।

शोर से PhD की तैयारी में मानसिक व्यवधान हो रहा हैं

गोरखपुर निवासी BHU के छात्र करुणेश पाण्डेय ने बताया कि संस्कृत से उन्होंने 2019 में MA किया हैं। रिसर्च की तैयारी भी कर रहा हूं। अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को भी देना हैं। घर के पास चारो प्रहर शोर से मेरा मानसिक अवरोध हो रहा हैं। पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रहा हैं। इसी लिए मैंने अधिकारियों को ट्वीट कर दिया हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *