उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

पं. दीनदयाल अस्पताल में नया ऑक्सीजन प्लांट शुरू

वाराणसी। कोरोना संक्रमण के बीच सबसे अधिक दबाव इन दिनों ऑक्सीजन को लेकर हैं। शुक्रवार रात को पं दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल पांडेयपुर में ऑक्सीजन प्लांट शुरू कर दिया गया। 120 बेडो पर पाइप से आपूर्ति शुरू हो गयी है। उधमी आरके चौधरी ने प्लांट को लगाने के लिए एक करोड़ रुपये की मदद की थी। नोडल प्रभारी MLC अरविंद शर्मा, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, DM कौशल राज शर्मा सभी देर रात तक प्लांट पर मौजूद थे।

650 LPM क्षमता वाले प्लांट का सामान महाराष्ट्र से आया

DM कौशल राज शर्मा ने बताया 650 LPM यानि लीटर पर मिनट क्षमता का प्लांट हैं। शहर में अब ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई में दिक्कत बहुत हद तक कम हो जायेगी। मंडलीय अस्पताल, ESIC और राजकीय आयुर्वेदिक कालेज में भी प्लांट लगाने की तैयारी चल रही है। उधमी आरके शर्मा ने बताया उन्होंने सिर्फ कर्तव्य को निभाया है। आगे भी जैसी जरूरत होगी मैं उसके लिए तैयार हूं।

होम आइसोलेशन और अस्पतालों में भर्ती 2030 मरीज स्वस्थ हुए

जिले में राहत भरी खबर है कि 20 अप्रैल से 27 अप्रैल के बीच संक्रमण दर 30 फीसदी के आस पास आ रहा था। दो दिनों से संक्रमण की दर 29 अप्रैल को 1729 मरीज मिलने से 24.8 % और 30 अप्रैल को 1690 मरीज मिलने से 23.6 % रहा। 28 अप्रैल को 29.18%, 24 अप्रैल को 34%, 25 अप्रैल को 33%, 20 अप्रैल को 31.28 % से संक्रमण दर था। कुल पॉजिटिव केस 65416 जिसमे 48515 लोग स्वस्थ और 556 लोगों की मृत्यु हो चुकी हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *