उत्तर प्रदेश प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

आर्टिस्ट्री आफ वूमेन द्वारा राष्ट्रीय ऑनलाइन प्रदर्शनी का आयोजन

वाराणसी। स्वतंत्रता के 75वीं साल के शुभ अवसर पर महिला कलाकारों की संस्था, आर्टिस्ट्री आफ वूमेन, वाराणसी और इंडिया और बच्चों के पठन पाठन और विकास के लिए सदैव कार्यरत संस्था अभ्युदय संस्था के संयुक्त तत्वावधान में 15 अगस्त 2021 को प्रारम्भ होकर 30 अगस्त 2021 तक चलने वाली राष्ट्रीय ऑनलाइन प्रदर्शनी “आज़ादी के रंग” राष्ट्रिय ऑनलाइन प्रदर्शनी का वर्चुअल उद्घाटन काशी हिन्दू विश्विद्यालय के ललित कला संकाय के पुर्व विभागाध्यक्ष वरिष्ठ कलाकारा मृदुला सिन्हा मैंम एवं काशी विद्यापीठ के पुर्व विभागाध्यक्ष और लोक कला के प्रसिद्ध कलाकार प्रेम चंद विश्वकर्मा जी के उद्बोधन से प्रारम्भ हुआ।

देश के विभिन्न कोनों मे से 150 कलाकारों ने इसमे प्रतिभाग कर आजादी के इस अमृत महोत्सव को अनूठा अवसर बना कर अपनी अपनी तूलिका से आजादी के वर्षगांठ को अपने भावनाओं से सजाया है।जिसमें भावनगर गुजरात की विख्यात कलाकार निरुपमा टांक, डॉ नीलम कांत, डॉ शारदा सिंह शालू, डॉ आभा, दामिनी शर्मा, वनिता मिधा, राजेन्द्र भारतीय, शुचिता त्रिपाठी, हर्षिका मालिक, पूर्वा श्रीवास्तव, कविता, सुपर्वा चौधरी, पद्मिनी मेहता, नीतू वर्मा, रश्मि सक्सेना, अनीता पांडेय, शिवांगी गुप्ता,सुनीत मदान, शिल्पी खरे, प्रीति मालिक, नैना तिवारी, आदि की कृति विशेष रूप से दर्शनीय रही। अन्य कलाकारों मे अमिता विश्वकर्मा, विनोदनी वोहरे, अनंता शांडिल्य, अंकिता वर्मा, अनुराग यादव, बिना गोंडवानी अर्तिका वर्मा, चंदा सिंह, डॉ कावेरी विज, डॉ माधुरी शर्मा, डॉ जाहिदा खानम, रिजु बरनवाल, डॉ नीलम मिश्रा, हेमा बागेश्वरी, इसीया लहरा, जयश्री, द्विवेदी, जसप्रीत मोहन सिंह, जिया कुमारी, ज्योति सैनी सिद्दीकी, काजल पटेल, खुशी जैसवाल, कुसुम कुमारी, माधु लाल गुर्जर, मधुकर महाजन, ममता वर्मा, मृदुला, संजय मौर्या, प्रियंका जैसवाल, नेहा कुमारी, निर्मल संत्रा, पूनम पटेल, प्रसंसा पटेल, प्रतिभा त्रिपाठी, राजेन्द्र कुशवाहा, रितेश वर्मा, साधना कुमारी, समीर दास, समृद्धि भट्ट, सौरभ कुमार, संगीता कलानेत्री, शिवानी कुमारी, मौसमी गुप्ता, सीमंत ज्योतियाना, शान्वी जैसवाल, शिवांगी, निहारिका सिंह, श्रुति, सोनाली विश्वकर्मा, सोनी उपाध्याय, स्वप्न देब नाथ, स्वर्णलता सतपैथी, स्वस्तिका तिवारी, तनु राय, तृप्ति सिंह, जयश्री प्रधान, स्नेहा कुमारी, कमर आरा, सुमन जोशी, कृषन कुमार, रितिका सिंह, शुभम स्वामी, सुनीता मीणा, इफ्तिखार अहमद, आकृति कटियार, आदि शामिल रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *