उत्तर प्रदेश प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का मंत्री सतीश महाना ने किया निरीक्षण

आजमगढ़। लखनऊ से आजमगढ़ होते हुए गाजीपुर को जाने वाली निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के कार्य की प्रगति का जायजा लेने आज प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना व मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी और प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास अरविंद कुमार भी मौजूद रहे। आजमगढ़ के किशुनदासपुर स्थित पैकेज-6 के मुख्यालय पर मंत्री व अधिकारियों ने प्रशासन के साथ बैठक की और कार्य की प्रगति की। समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि करीब 90% कार्य पूरा हो चुका है। अधिकारियों व मंत्री ने कार्य की गुणवत्ता से किसी प्रकार के समझौता न करने व जो भी अधूरे कार्य हैं उसको वरीयता देते हुए जल्द से जल्द पूरा करने को कहा। इस दौरान फ्लाईओवर व मिट्टी को लेकर भी जानकारी दी गई। राजकीय हेलीकॉप्टर से सुल्तानपुर से आजमगढ़ पहुंचे मंत्री व अधिकारी करीब आधा घंटा रहकर सड़क निर्माण का जायजा लिया और अधिकारियों से बैठक के बाद मऊ के लिए रवाना हो गए मंत्री सतीश महाना ने बताया कि 90% कार्य पूरा होने के कारण उम्मीद की जा रही है कि 30 जून से 10 जुलाई के बीच तक कार्य पूरा होने की उम्मीद है और इसके बाद इस रोड का शुभारंभ किया जाएगा।

यह पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए लाइफ लाइन साबित होगा। रोड के किनारे औद्योगिक कॉरिडोर भी बनाया जाएगा जिससे कि यहां के निवासी है जो उद्योग लगाना चाहते हैं उनको अन्य प्रदेशों में जाने की जरूरत नहीं होगी और बाहर से भी कोई आना जाना चाहेगा तो उसको भी आसानी होगी। गौरतलब है प्रदेश सरकार की इस महत्वकांक्षी रोड योजना के शुभारंभ होने को लेकर करीब 1 वर्ष से अटकलें लग रही थी लेकिन करुणामई मारी के चलते रोड के निर्माण में कई बार व्यवधान पड़ा। जिससे इस रोड के मुकम्मल होने की तारीखें लगातार बढ़ती रही। कई बार खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ आकर कार्य की समीक्षा कर चुके हैं। 341 किमी के 7 जिलों को जोड़ने वाले इस रोड से माना जा रहा है कि पूर्वांचल के विकास की रीढ़ साबित होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2017 में इस योजना का शिलान्यास आजमगढ़ आकर किया था।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *