उत्तर प्रदेश प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

दिव्यांग जनों को किया गया लिम्ब व कैलिपर का प्रत्यारोपण

वाराणसी। अग्रणी सामाजिक संस्था ‘‘भारत विकास परिषद काशी’’ द्वारा महमूरगंज स्थित भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति में दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मां भारती एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण के बाद वन्देमातरम् से हुआ। जिसके बाद 25 दिव्यांग लोगों का लिम्ब व कैलिपर (कृत्रिम अंग) का प्रत्योपण निःशुल्क किया गया। जिसे पाकर दिव्यांग काफी खुश नजर आ रहे थे।

इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष भा0 ओंमकार नाथ चोपड़ा एवं सचिव भा0 विशाल कपूर ने संयुक्त रूप से कहा कि जीवन की तमाम चुनौतियों का सामना करने के लिए आत्म विश्वास की नितांत आवश्यक्ता होती है। आज के प्रतिस्पर्धा के दौर में शारीरिक रूप से सक्षम व्यक्ति का आत्म विश्वास टूट जा रहा है, खासकर इस वैश्विक महामारी काल के दौरान। ऐसे में दिव्यांगों में आत्म विश्वास का लोप या कमजोर होना स्वभाविक है। इन दिव्यांगों के आत्म विश्वास को मजबूत ही नही वरन् बुलन्दियों तक बनाये रखने की नितान्त आवश्यक्ता है कि वो समाज से अलग नही है। साथ ही उन्होने कहा कि विगत कई वर्षों से परिषद् के काशी शाखा द्वारा यहां निःशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर के माध्यम जरूरतमंदों का सहयोग किया जाता रहा है और भविष्य में भी इस तरह के निःशुल्क शिविर आयोजित कर दिव्यांगों जनों को कृत्रिम अंग प्रत्योपण कराया जाएगा।

कार्यक्रम का संयोजन भा. सुबोध अग्रवाल, भा. ओंमकार नाथ मल्होत्रा ने किया। इस दौरान कार्यक्रम पर्यवेक्षक भा0 प्रवीण सिंह, सप्ताह संयोजक भा0 रश्मि साह, भा0 मनीष अग्रवाल, महिला संयोजिका भा0 सुप्रिया जरिया, भा0 हरीश वालिया, भा0 निरजा अग्रवाल, भा0 रवि कुमार ढिडीया मौजूद रहे। इस दौरान कोविड गाइड लाइन का पालन किया गया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *