उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

कोविड मरीजों व उनके परिजनों को 24 घंटे मदद करेगा “वॉररूम”

वाराणसी। कोविड संकट काल में जीवन बचाने की मुहिम के लिये विशाल भारत संस्थान द्वारा संचालित अनाज बैंक वाराणसी में 24 घंटे का वॉर रूम शुरु किया । इस वॉर रूम के माध्यम से कोविड मरीजों एवं उनके परिजनों को 24 घंटे अनाज, भोजन एवं दवा पहुंचाकर मदद की जा रही है। कोविड मरीज जो घर पर ही अपना इलाज करा रहे है। उनको विशाल भारत संस्थान हर प्रकार से मदद कर रहे हैं। नई दिल्ली की सेवा इंटरनेशनल ने विशाल भारत संस्थान के 24 घंटे के वॉर रूम को 5 लीटर वाला 5 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर उपलब्ध कराया है। ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर का प्रयोग करने हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला मास्टल मेडिकल सिस्टम की ओर से सहायक निदेशक आदित्य विक्रम शाह द्वारा सुभाष भवन में आयोजित की गयी।

कार्यशाला का शुभारम्भ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रेश कुमार ने नई दिल्ली में ऑनलाईन किया। इस अवसर पर 24 घंटे वॉररूम के मार्गदर्शक इन्द्रेश कुमार ने कहा कि इस समय सेवादूत के साथ स्वास्थ्य सेवादूतों की भी जरूरत है। प्रशिक्षित स्वास्थ्य सेवादूत घर में कोविड का इलाज करा रहे बीमार लोगों एवं उनके परिजनों की मदद कर सकते हैं। विशाल भारत संस्थान ने 24 घंटे के वॉर रूम का विस्तार कर पातालपुरी मठ, नरहरपुरा और उमा सदन, खुशहाल नगर को ऑक्सीजन एवं दवा का केन्द्र बनाया है।
पातालपुरी मठ के महंत बालक दास महाराज को ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर एवं दवा उपलब्ध करायी गयी एवं उमा सदन के लिये आत्म प्रकाश सिंह को ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर उपलब्ध कराया गया।

इस अवसर पर विशाल भारत संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डा० राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि मास्टल मेडिकल सिस्टम से सहयोग लेकर हम स्वास्थ्य सेवादूत तैयार करेंगे और जो घर में इलाज लेंगे उनकी मदद के लिये हमारे सेवादूत उन तक पहुंच जायेंगे। स्वास्थ्य सेवादूत चिकित्सकीय उपकरणों को चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त कर लेंगे और जरूरत पड़ने पर होम आइसोलेशन में रहने वाले कोविड मरीजों एवं सरकार की मदद करेंगे। कार्यशाला की अध्यक्षता डा० निरंजन श्रीवास्तव ने किया एवं संचालन अर्चना भारतवंशी ने किया।
इस अवसर पर अनाज बैंक की प्रबंध निदेशक अर्चना भारतवंशी, अशोक सहगल, मो० अजहरूद्दीन, नजमा परवीन, नाजनीन अंसारी, डा० मृदुला जायसवाल, डा० भोला शंकर, खुशी रमन भारतवंशी, इली भारतवंशी, उजाला भारतवंशी दक्षिता भारतवंशी आदि लोगों ने प्रशिक्षण में भाग लिया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *