अध्यात्म उत्तर प्रदेश प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

सावन में काशी विश्वनाथ को जल चढ़ाने के लिए 4 गेट से मिलेगा प्रवेश

वाराणसी। 25 जुलाई से शुरू हो रहे सावन के महीने में वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए शिवभक्तों का रेला उमड़ेगा। इसे देखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर प्रबंधन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस बार तय किया गया है कि मैदागिन की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं को गेट नंबर 4 छत्ता द्वार से होते हुए मंदिर चौक भेजा जाएगा। इसके बाद मंदिर के गेट ए से प्रवेश देकर गर्भ गृह के पूर्वी प्रवेश द्वार से जल चढ़ाने की व्यवस्था की जाएगी।

ढुंढिराज गली बांसफाटक से आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर के गेट डी से प्रवेश देकर गर्भ गृह के प्रवेश द्वार पर जल चढ़ाने की व्यवस्था की जाएगी। सरस्वती फाटक की ओर से आने वाले दर्शनार्थियों को गर्भ गृह के दक्षिणी द्वार पर जल चढ़ाने की व्यवस्था की जाएगी। वीआईपी और सुगम दर्शन का टिकट लेने वालों को गेट सी से प्रवेश करा कर गर्भ गृह के उत्तरी द्वार पर जल चढ़ाने की व्यवस्था की जाएगी। खास बात यह है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी सावन के चारों सोमवार को काशी विश्वनाथ के सिर्फ झांकी दर्शन की ही व्यवस्था रहेगी।

ऑनलाइन दर्शन-पूजन की है व्यवस्था

काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि जो श्रद्धालु काशी विश्वनाथ के ऑनलाइन दर्शन करना चाहते हैं या आरती देखना चाहते हैं तो वह https://shrikashivishwanath.org पर विजिट करें। वेबसाइट में सुगम दर्शन व आरती का टिकट, ऑनलाइन प्रसाद और गेस्ट हाउस बुक कराने की भी सुविधा उपलब्ध है। किसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो श्रद्धालु मोबाइल नंबर 6393131608 / 7080292930 / 6393131608 पर कॉल कर बात कर सकते हैं।

बाहर कतार न लगे, बनाई जा रही व्यवस्था

मंदिर के सीईओ ने बताया कि काशी विश्वनाथ धाम का काम अब 60 प्रतिशत से ज्यादा पूरा हो चुका है। इस बार व्यवस्था ऐसी बनाने का प्रयास किया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु धाम परिसर में ही बाबा के दर्शन के लिए कतारबद्ध हो सकें। मंदिर के बाहर गोदौलिया से चौक होते हुए मैदागिन तक श्रद्धालुओं की जो कतार लगती है वह ना लगे। इसके लिए कार्यदायी संस्था से बात की गई है और उन्हें कहा गया है कि निर्माण कार्य को एक महीने ऐसे करें कि धाम परिसर में श्रद्धालुओं की कतार के लिए पर्याप्त जगह हो।

मॉस्क न पहनने पर मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा

काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने आने वाले श्रद्धालुओं को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन हर हाल में करना होगा। इसके तहत उन्हें मॉस्क पहन कर आना होगा और 2 गज की दूरी के नियम का पालन करना होगा। मंदिर की दीवारों और विग्रहों को छूने की इजाजत नहीं रहेगी। मंदिर के सीईओ ने कहा कि भक्ति के साथ श्रद्धालु कोरोना महामारी को लेकर भी अतिरिक्त सतर्कता बरतें और प्रशासन का सहयोग करें।

मंदिर आएं तो इन बातों का रखें ध्यान

– श्रद्धालु कोई भी इलेक्ट्रानिक गैजेट अपने साथ लेकर न आएं। – कोई भी ज्वनलशील पदार्थ और माचिस इत्यादि अपनी जेब में न रखें। – प्लास्टिक के डिब्बे में दूध या जल लेकर न आएं। – कोई भी समस्या हो तो मंदिर में बने हेल्पडेस्क पर जाएं। – दर्शन-पूजन के बाद सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील स्थान पर न जाएं। – गंगा में स्नान के दौरान बैरिकेटिंग से आगे गहरे पानी में न जाएं। – चारपहिया वाहन से गोदौलिया की ओर न आएं और मैदागिन से चौक की ओर न जाएं। – कहीं भी कोई लावारिस सामग्री दिखे तो तत्काल पुलिस को बताएं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *