वाराणसी| आज मोहल्ला शक्कर तालाब में पूर्वांचल हज सेवा समिति के जानिब से एवं पार्षद हाजी ओकास अंसारी के सहयोग से एक फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया जिसमे अच्छे डॉक्टरों के पैनल ने मरीजो की चेकअप कर फ्री में दवा दी गयी । इस अवसर पर पूर्वांचल हज सेवा समिति के अध्यक्ष हाजी रईश अहमद ने कहा की ये समिति पिछले कई वर्षो से हाजियो से ले कर आवाम की खिदमत कर रही है उसी कड़ी में आज सक्कर तालाब में हम सब ने फ्री मेडिकल कैंप लगा कर सैकड़ो मरीज़ों को निःशुल्क दवा वितरण किया । पूर्वांचल हज सेवा समिति के जनरल सेकेट्री डॉ0 अकबर अली ने कहा की आज हम सभी डॉक्टरों की टीम ने सभी मरीजो को अच्छे से चेकअप कर निःशल्क दवा दी इस कैंप में हम लोगो ने 150 से ज्यादा मरीजो को देखा जिसमे बच्चे । बुजुर्ग । महिलाये । और युवा भी सामिल थे । यह समिति पहले भी फ्री मेडिकल कैंप कर आवाम की खिदमत की है और इंशाअल्लाह आगे भी करती रहेगी अगला कैंप हम सब जल्द फिर लगाएंगे समिति पार्षद हाजी ओकास अंसारी का सुक्रिया अदा करती है की उन्होंने इस फ्री कैंप की ब्यवस्था की हम डॉक्टरों की टीम में सामिल डॉ0 अकबर अली । डॉ0 हया फरीन । डॉ0 हेबा शाहीन । डॉ0 हमजा मिर्ज़ा । डॉ0 मुनीर सिद्दीकी । डॉ0 त्रिभुवन सिंह । डॉ0 अहमद बेलाल ने अपनी सेवाएं दी । इस मौके पर मौजूद पार्षद रियाजुद्दीन । मुमताज़ राजू । नाज़िरुलहसन । पप्पू । जावेद अहमद । आदि लोग मौजूद थे ।