उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़

कोरोना कर्फ्यू: पुलिस के दिखे कड़े तेवर, पटक रही डंडे, कर रही गिरफ्तार

प्रयागराज। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जरूरी है कि जनता की गतिविधियां कम हों। लोग कम से कम एक-दूसरे के सामने आएं। बाजार और सड़कों पर भीड़ नहीं रहे ताकि वायरस को फैलने का मौका नही मिले। शासन-प्रशासन द्वारा इसी इरादे से लागू कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोग बेफिक्र दिखे फिर ऐसे में पुलिस को अपने तेवर करने पड़े हैं।बुधवार को दैनिक जागरण में लोगों की बेपरवाही की खबर प्रकाशित होेने के बाद पुलिस ने गुरुवार को भी सवेरे से ही सक्रियता बरती।

शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक की सड़कों और और गलियों में जाकर बेवजह बाहर टहल रहे या एकत्र हुए लोगों को डंडे पटककर घर भेजा गया। तोड़ी गई बैरीकेडिंग को दुरुस्त किया गया। चेतावनी दी गई जब तक कोरोना कर्फ्यू लागू है, तब तक केवल जरूरी काम से ही बाहर निकलें। बेवजह घर के बाहर बिना मास्क सड़क पर दिखे लोगों पर कार्रवाई की गई।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *