उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

शहीद विशाल पाण्डेय के सम्मान की लड़ाई कांग्रेस पार्टी मजबूती से लड़ेगी – अजय राय

आज एक बयान जारी कर वरिष्ट कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री श्री अजय राय ने कहा की काशी के लाल,व देश के खातिर अपने प्राणों को समर्पित करने वाले शहीद विशाल पाण्डेय जी के सम्मान की लड़ाई कांग्रेस पार्टी मजबूती से लड़ेगी।व इस सरकार को बेनकाब करेगी।भाजपा अपने वादाखिलाफी, झूठ,छल, कपट,जुमलेबाजी के लिए सदियों तक याद की जाएगी।यह कोई पहला कृत्य नही है ऐसा लगातार हो रहा है उ0प्र0 में शहीदों का अपमान लगातार किया जा रहा है।शहीद विशाल पाण्डेय जी के अंतिम संस्कार के समय वर्तमान में प्रदेश सरकार में मंत्रियों ने बड़े-बड़े वादे किए फिर उपमुख्यमंत्री व स्थानीय क्षेत्रीय विधायक मंत्री ने वादा किया।की विशाल पाण्डेय जी की प्रतिमा सांस्कृतिक संकुल में लगेगी,विशाल पाण्डेय जी के आवास की गली का नाम उनके नाम पर होगा साथ ही मुख्य द्वार बनेगा लेकिन आज ढाई वर्ष का समय बीत गया वादा तो छोड़िये कोई सरकारी मंत्री जनप्रतिनिधियों ने परिवार की सुध तक नही ली।बड़े-बड़े वादों के तले शहीद के परिजनों को रखा गया लेकिन वादा पूरा नही हुआ।यह निश्चित रूप से सम्पूर्ण काशीवासियों का अपमान है।शहीदों पर भी झूठी राजनीति भाजपा के दोहरा व कुचरित्र को प्रमाणित करती है।सीएम के आधिकारिक ट्विटर से ट्वीट तक किया जाता है लेकिन धरातल पर सब शून्य नजर आता है।ऐसे में हम कांग्रेसजन शहीद की लड़ाई लड़ने हेतु कमर कस चुके है।हमारी मांग है की अगर सरकार की मंशा स्पष्ठ नही है तो सांस्कृतिक संकुल में कोई एक जगह आवंटित किया जाए।हम अपने राशि व काशीवासीयो से अंशदान एकत्रित करके काशी के लाल जिसने अपने प्राणों को समर्पित कर दिया उस लाल के सम्मान के खातिर उनके स्मृति में उनकी प्रतिमा,गली में मुख्य द्वार हम कांग्रेसजन अपने राशि व काशीवासियों से क्षमतानुसार अंशदान लेकर बनवाएंगे।क्योंकि यह सरकार बस वादों और प्रचार तक सीमित है शहीद भाजपा के लिए आकड़ो तक सीमित है।शहीद विशाल पाण्डेय जी का अपमान हम काशीवासी नही सहेंगे व इस आंदोलन तो गति देते हुए आगामी 28 अगस्त से लगातार 15 दिनों तक काशीवासीयो के बीच इस जनविरोधी सरकार को वेनकाब करने के लिए अलग-अलग जगहों चट्टी चौराहों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा व एक दिन शहीद विशाल पाण्डेय जी के आवास के समीप श्रमदान किया जाएगा।हस्ताक्षर अभियान का शुरुवात 28 अगस्त 12.00 बजे भारत माता मंदिर से होगा।शहीद के परिजन इस सरकार से क्षुब्ध हो चुके है।कल कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल शहीद के पिता विजय शंकर पाण्डेय जी सँग कमिश्नर से मिला है।यह लड़ाई सिर्फ कांग्रेस या शहीद विशाल पाण्डेय की नही बल्कि सम्पूर्ण काशी की लड़ाई है क्योंकि यह सरकार लगतार हर मोर्चे पर वादाखिलाफी कर जनमानस को बेवकूफ बना रही है इसलिए अब इस सरकार के चाल-चरित्र को जनमानस के बीच उजागर करना जरूरी है।तथाकथित देशभक्त का ढोंग रचने वाली भाजपा स्वम् प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र से शहीद को न्याय नही दे पा रही है।सरकार संवेदनहीनता पर उतारू है और हम कांग्रेसजन सड़क से लेकर सदन तक समूचे सँघर्ष को तैयार है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *