उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

मुख्यमंत्री ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन पूजन

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी सोमवार की देर शाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाबा श्री काशी विश्वनाथ का पूजन कर प्रदेशवासियों के निरोग और महामारी से निजात दिलाने की कामना की। इस दौरान उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ धाम के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण कर उसकी अद्यतन स्थिति की भी जानकारी अधिकारियों द्वारा प्राप्त की। देर शाम 9:20 पर मुख्यमंत्री पांचो पांडव प्रवेश द्वार से होते हुए मंदिर परिसर में पहुंचे। जहां से वह गर्भगृह के लिए गए। इस दौरान मंदिर के अर्चक द्वारा बाबा की विधि विधान से षोडशोपचार पूजन किया। पूजन के पश्चात मुख्यमंत्री मंदिर परिसर में लगे कॉरिडोर के मैप पर भवनों के निर्माण की स्थिति की जानकारी अधिकारियों से ली। कमिश्नर श्री दीपक अग्रवाल ने बताया कि 53 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। मुख्यकार्यपालक अधिकारी श्री सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि कोविड में लगभग 20 लाख रुपए से दवा और उपकरण की सप्लाई की गई है। वहीं लगभग 500 परिवारों को राशन का किट वितरित किया गया।

जानकारी लेने के पश्चात मुख्यमंत्री मंदिर चौक परिसर गए जहा गरीबों को सूखा राहत का सामग्री वितरित किया। इस मौके पर धर्मार्थ कार्य मंत्री श्री नीलकंठ तिवारी, मंत्री श्री रविन्द्र जायसवाल, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, डिप्टी कलेक्टर श्री विनोद सिंह, विशेस कार्याधिकारी उमेश कुमार सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश मिश्रा सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *