क्राइम देश लेटेस्ट न्यूज़

चंबल नदी में ऊंटों से हो रहा अवैध बालू खनन

आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा जिले की बाह तहसील के मंसुखपुरा थाना क्षेत्र में चंबल नदी में ऊंटों के जरिये रेत खनन का मामला सामने आया है। बालू को यूपी और एमपी में भेजने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वन विभाग ने मामले का संज्ञान लेते हुए 20 से 22 अज्ञात ऊंट मालिकों के खिलाफ धारा 379 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार, दस मई को थाना मंसुखपुरा अंतर्गत करकौली चंबल के घाट पर एमपी की तरफ से लगभग दो दर्जन ऊंटों के ऊपर बालू लादकर उन्हें यूपी लाया जा रहा था। नदी में पानी कम होने के बाद बालू का खनन कर लेन ले जाने का खनन माफियाओं का यह नया तरीका था।

सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक्शन में आया वन विभाग

ऊंटों के नदी पार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। चंबल में इस समय घड़ियालों और मगरमच्छों का नेस्टिंग का समय है और इस तरह की गतिविधियों से नेस्टिंग को नुकसान हो सकता है। इन बातों को ध्यान रखते हुए प्रभारी निरीक्षक कैलाश बाबू की तहरीर पर 20 से 22 अज्ञात ऊंट मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है और चंबल में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *