उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़

बीजेपी सांसद के पत्र ने खोल दी कानपुर स्वास्थ्य महकमे की पोल

कानपुर। कानपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, वहीं सही इलाज न मिल पाने के चलते मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता चला जा रहा है। लेकिन जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग आंकड़ों के साथ खेल करते हुए मौतों को कम दर्शा रहा है और सोशल मीडिया का प्रसारित हो रहीं खबरों को गलत साबित करने में जुटा हुआ था। लेकिन वहीं आज शुक्रवार को कानपुर के सांसद के एक पत्र ने स्वास्थ्य महकमे की पोल खोलकर रख दी है और कानपुर में फैली अव्यवस्थाओं को भी सामने लाकर रख दिया है।

तीसरी लहर को लेकर जाहिर की चिंता: कानपुर से सांसद सत्यदेव पचौरी ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पत्र लिखकर उनसे मांग की है कि कोविड-19 लहर की अपेक्षा वर्तमान लहर से कानपुर में अत्यधिक लोगों की मृत्यु हो रही है। उनमें से अधिकांश ऐसे मामले हैं जिन्हें समय पर उपचार नहीं मिल पाया और ऐसे लोगों की मृत्यु हॉस्पिटल के बाहर एम्बुलेंस में अथवा अपने घरों में हो गई हैं। देश-विदेश के अनेक विशेषज्ञों द्वारा यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में कोविड-19 की तृतीय लहर भी आ सकती है, जो गत एवं वर्तमान दूसरी लहर की अपेक्षा अत्यधिक घातक साबित होगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *