देश लेटेस्ट न्यूज़

कोरोना के मामलों में फिर बड़ा उछाल, 24 घंटों में मिले 31923 मरीज, 282 की मौत

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर से इजाफा हुआ है और नए मरीजों की संख्या 31 हजार से ऊपर दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को आंकड़े जारी करते हुए बताया कि बीते एक दिन में देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना से संक्रमित कुल 31923 नए मरीज मिले हैं, जबकि 282 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी हल्की गिरावट रिकॉर्ड हुई है और पिछले 24 घंटों में 31990 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी नए आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के कारण अभी तक देश में कुल 4,46,050 मरीजों की जान गई है। हालांकि राहत की एक बड़ी बात यह है कि कोरोना वायरस का रिकवरी रेट पिछले कुछ दिनों में एक बार फिर से बढ़ा है और अभी तक कुल 3,28,15,731 मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट बढ़ने से कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में भी गिरावट आई है और यह संख्या फिलहाल 3,01,604 है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 187 दिनों के दौरान कोरोना वायरस के ये सबसे कम एक्टिव केस हैं

कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ देश में टीकाकरण अभियान भी काफी तेजी से चल रहा है और अभी तक अलग-अलग राज्यों में वैक्सीन की कुल 83,39,90,049 डोज दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को कोरोना वायरस के कुल 71,38,205 टीके लगाए गए। वहीं, केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात अभी भी चिंताजनक बने हुए हैं और कुल मामलों में से 19675 केस इसी दक्षिण भारतीय राज्य में रिकॉर्ड हुए हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटों के दौरान केरल में कोरोना वायरस की वजह से 142 लोगों की जान गई है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *