उत्तर प्रदेश देश लेटेस्ट न्यूज़

‘हिंदी दिवस’ पर गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई

नई दिल्ली। आज पूरा राष्ट्र ‘हिंदी दिवस’ मना रहा है, इस खास मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने भारतवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस बारे में एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘भाषा मनोभाव व्यक्त करने का सबसे सशक्त माध्यम है। हिंदी हमारी सांस्कृतिक चेतना व राष्ट्रीय एकता का मूल आधार होने के साथ-साथ प्राचीन सभ्‍यता व आधुनिक प्रगति के बीच एक सेतु भी है।मोदी जी के नेतृत्व में हम हिंदी व सभी भारतीय भाषाओं के समांतर विकास के लिए निरंतर कटिबद्ध है।’

आपको बता दें कि 26 जनवरी 1950 को संविधान की धारा 343 के तहत 14 सितंबर को ‘हिंदी दिवस’ के तौर पर मनाने का फैसला लिया गया था और तबसे ये दिन आज पूरे देश में हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। ये दिन हिंदी भाषा को सम्मान और बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।

गौरतलब है कि आज के दिन देश में कई भव्य आयोजन होते हैं लेकिन इस बार कोरोना के कारण भव्य आयोजन नहीं हो रहे हैं लेकिन आज नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में हिंदी दिवस समारोह और पुरस्कार वितरण का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में मुख्य अतिथि अमित शाह होंगे जो कि हिंदी भाषा की बढ़ावा में अमूल्य योगदान देने वालों को राजभाषा कीर्ति पुरस्कार और राजभाषा गौरव पुरस्कार भी प्रदान करेंगे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *