लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

कोरोना के नए मामलों में गिरावट, पिछले 24 घंटों में 27,254 केस, 219 की मौत

नई दिल्ली। देश में आज कोरोना के नए मामलों में कमी देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जो ताजा आंकड़े जारी किए गए हैं उसके अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 27254 नए मामले सामने आए हैं जबकि 37687 लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं और 219 लोगों की पिछले 24 घंटे में कोरोना से मौत हो गई है। देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस की बात करें तो यह संख्या 3,74,269 है जबकि 4,42,874 लोग कोरोना से अभी तक अपनी जान गंवा चुके हैं। अभी तक देश में 74,38,37,643 कोरोना की डोज दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो 53,38,945 वैक्सीन की डोज दी गई है।

बड़ी बात यह है कि पिछले 24 घंटों में देश कोरोना के कुल 27254 केस आए हैं उसमे से अकेले केरल में 20240 संक्रमण के के सामने आए हैं। अकेले केरल में पिछले 24 घंटों में 67 लोगों की मौत हो गई है। ऐसे में अगर केरल को अलग कर दें तो देश में कोरोना के सिर्फ 7014 मामले सामने आए हैं। ऐसे में केरल में कोरोना का खतरा अभी बना हुआ है और तमाम कोशिशों के बाद भी केरल में संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना के साप्ताहिक मामलों में भी 13 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है जबकि केरल में 17 फीसदी की कमी दर्ज की गई है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *