देश लेटेस्ट न्यूज़

कंगना की ‘इमरजेंसी’ पर गरमाई सियासत, कांग्रेसियों ने लगाया एक्ट्रेस पर आरोप

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट अक्सर अपने बेबाक बयानों और फिल्मों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। बीते दिनों कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में लगाई गई इमरजेंसी पर फिल्म बनाने की घोषणा की थी। कंगना ने खुलासा किया था कि इस फिल्म का निर्देशन वह खुद करेंगी।

अब कंगना ने इस फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है और इसके साथ ही सियासत भी शुरू हो गई है। कंगना इंदिरा गांधी के किरदार को करीब से जानने व फिल्म को बेहतरीन बनाने के लिए अगले महीने इंदिरा गांधी की जन्मस्थली प्रयागराज जाने वाली हैं।

इस बात की जानकारी आते ही प्रयागराज शहर में सियासी माहौल गरम हो गया है। कांग्रेस पार्टी ने कंगना को इमरजेंसी पर फिल्म बनाने के उद्देश्य से प्रयागराज आने को लेकर विरोध शुरू कर दिया है। शहर कांग्रेस प्रवक्ता ने कंगना रनौट पर बीजेपी की स्क्रिप्ट पर काम करने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस पार्टी जहां कंगना पर बीजेपी के एजेंट के तौर पर काम करने और फिल्म के बहाने इंदिरा गांधी को बदनाम करने की साजिश का आरोप लगा रही है। तो वहीं बीजेपी का कहना है कि इंदिरा गांधी के नाम पर इतराने वाली कांग्रेस उन्हीं के द्वारा लगाई गई इमरजेंसी का जिक्र छिड़ते ही तिलमिला क्यों जाती हैं।

खबरों के अनुसार कंगना रनौट प्रयाग राज में इंदिरा गांधी की जन्मस्थली से लेकर उनके विवाह स्थल, स्कूल और घर को देखने जाएंगी। वह इंदिरा के खिलाफ फैसला देने वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट के दिवंगत जस्टिस जगमोहन लाल सिन्हा के परिवार वालों से मुलाकात भी कर सकती हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *