आगरा। कोविड संक्रमण की वजह से ताजमहल का दीदार पर्यटकों के लिए पिछले 16 अप्रैल से बंद है। लेकिन एक बार फिर चांदनी रात में पर्यटक ताजमहल की खूबसूरती का दीदार कर सकेंगे। जी हां…जिला प्रशासन की तरफ से ताजमहल को रात में खोलने की परमिशन दे दी गई है। परमिशन के मुताबिक, 21, 23 और 24 अगस्त को ताज का नाइट व्यू देख सकेंगे। पर्यटकों के भ्रमण के लिए आधे-आधे घंटे के तीन स्लॉट जारी किए, जिसमें वो ताज का दीदार कर सकेंगे। इसके लिए एक दिन पहले ऑनलाइन टिकट बुक करना होगा।
ताजमहल की खूबसूरती का दीदार कर सकेंगे चांदनी रात में भी,ऐसे करें टिकट बुकिंग
