मुंबई। अक्षय कुमार इस दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेल बॉटम’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। इसके अलावा वे टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा की फोटो की तरह अपनी एक तस्वीर के मीम को लेकर भी खूब छाए हुए हैं। दरअसल नीरज की जेवलिन थ्रो वाली फोटो के साथ अक्षय कुमार की एक तस्वीर वायरल है, जो फिल्म ‘सौगंध’ की है। सोशल मीडिया पर वायरल इस मीम में अक्षय कुमार के हाथ में डंडा नजर आ रहा है। अपनी फिल्म को लेकर बातचीत में अक्षय कुमार से पूछा गया कि उन्हें कैसा लगता है, जब देश कुछ भी अचीव करे तो उससे उन्हें जोड़ दिया जाता है और लोग उनसे बायोपिक करने की बात कहते हैं। अक्षय कुमार ने हंसते हुए जवाब दिया, “मुझे लगता है ये बहुत फनी है। मैंने भी अपनी वो तस्वीर देखी है, जिसमें मैं हाथ में डंडा लिए नजर आ रहा हूं। यह तस्वीर मेरी फिल्म सौगंध से है और यह काफी फनी है। मेरी वाइफ ट्विंकल ने भी मुझे यह फोटो भेजा और मैंने उससे कहा कि मैं पहले ही देख चुका हूं।” हाल ही में एक इंटरव्यू में नीरज चोपड़ा से उनकी बायोपिक को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा था कि इस रोल को अक्षय कुमार निभाएं। जब इस बारे में अक्षय से पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा, “मुझे लगता है कि नीरज गुड लुकिंग हैंडसम मैन हैं। यदि मेरी बायोपिक बने तो वे उसमें लीड रोल निभाएं।” अक्षय ने पोस्ट शेयर कर नीरज को बधाई दी थी।