वाराणसी। भारत विकास परिषद काशी प्रांत द्वारा आज आईएमए भवन में परिषद के संस्थापक डॉ.सूरज प्रकाश जी के 101 वे जन्मोत्सव के रक्तदान के संकल्प के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस दौरान रक्तदान हेतु विभिन्न शाखाओं से आये हुए 39 लोगों ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रक्तदान किया जिसमे परिषद की वरुणा शाखा द्वारा सर्वाधिक 21 यूनिट रक्तदान किया। काशी प्रांत के अध्यक्ष ca मुकुल शाह ने वरुणा शाखा अध्यक्ष संजय गुप्ता जी का धन्यवाद दिया । IMA के सचिव डॉ R N सिंह जो आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भी थे उन्होंने कहा कि रक्त दान महादान की श्रेणी में आता है। आपके एक यूनिट रक्त से चार लोगों की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान का कोई विकल्प नहीं होता यह अत्यंत ही बहुमूल्य है। रक्तदान हेतु जागरूकता अभियान चलाकर हमें लोगों को प्रेरित करना है। इस दौरान वरूणा शाखा की महिला संयोजिका लवली श्रीवास्तव ने पूरे परिवार के साथ रक्तदान कर एक मिसाल पेश की। शाखा सदस्यों के युवा बच्चों ने विशाल ,उज्ज्वल , अनुष्का,अक्षित,आदि ने प्रथम बार रक्तदान कर युवाओं के लिए एक उदाहरण स्थापित किया।