मुंबई। बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। मनोज बाजपेयी के पास इन दिनों कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। अपने फिल्मी प्रोजेक्ट के अलावा मनोज बाजपेयी सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की रियल लाइफ क्राइम ड्रामा सीरीज ‘क्राइम पेट्रोल सतर्क’ के 3 एपिसोड्स को एंकर करते नजर आएंगे।
मनोज बाजपेयी अपनी आने वाली फिल्म ‘डायल 100’ में इमर्जेंसी पुलिस कंट्रोल रूम के सीनियर इंस्पेक्टर निखिल सूद का रोल निभाने जा रहे है। वही ‘क्राइम पेट्रोल सतर्क’ में वह अपराध की कहानियां बयां करते और उन पर से पर्दा हटाते नजर आएंगे।
मनोज बाजपेयी कहते हैं, एक जॉनर के रूप में अपराध न सिर्फ दिलचस्पी जगाता है, बल्कि हमारी आंखें भी खोल देता है। क्राइम पेट्रोल सतर्क काफी समय से यही कर रहा है और मुझे खुशी है कि मुझे इस शो के 3 एपिसोड्स के लिए इससे जुड़ने का मौका मिला।