वाराणसी। लंका-वन महोत्सव के अवसर पर सृजन सामाजिक विकास न्यास तथा 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल व पर्यावरण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा टिकरी स्थित लोकबंधु राजनारायण राजकीय कन्या इंटर कॉलेज परिसर में प्रधानाचार्य दीपा जायसवाल की मौजूदगी में तथा राममूर्ति स्मारक आईटीआई कॉलेज परिसर में सृजन सामाजिक विकास न्यास के चेयरमैन अनिल सिंह सहयोग से मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह तथा विशिष्ट अतिथि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट अनिल कुमार बृक्ष व निदेशक पर्यावरण विभाग वाराणसी मंडल कालिका प्रसाद सिंह द्वारा संयुक्त रुप से फलदार व छायादार पौधारोपण किया गया। 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट अनिल कुमार बृक्ष ने पर्यावरण तथा जल संरक्षण के बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक जागरूक किया। जिसके दौरान पर्यावरण ब्राण्ड अम्बेसडर अनिल सिंह द्वारा रैली के साथ सभी लोगों को जागरूक करते हुए पर्यावरण एवं जल संरक्षण व पौधारोपण का शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम का अध्यक्षता अनिल सिंह व संचालन खंड विकास अधिकारी काशी विद्यापीठ डॉ आराधना त्रिपाठी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य दीपा जायसवाल ने किया।
इस अवसर पर निदेशक पर्यावरण विभाग वाराणसी मंडल कालिका प्रसाद सिंह, खंड विकास अधिकारी काशी विद्यापीठ डॉ आराधना त्रिपाठी,प्रधानाचार्या दीपा जयसवाल, रामकृपाल द्विवेदी,ग्राम प्रधान सूर्य देव,नेहा प्रिया,मधु यादव,अनिता आजाद,नीतू कुमारी,सीमा सिंह,शालिनी प्रजापति,वीणा पांडेय उपस्थित लोग उपस्थित रहे।