उत्तर प्रदेश देश लेटेस्ट न्यूज़

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं, जानिए क्या है?

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने के बीच घरेलू स्तर पर बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। 4 दिनों के टिकाव के बाद मंगलवार को पेट्रोल 22 और डीजल 23 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था। मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 22 पैसे कम हो कर 90.56 रुपए प्रति लीटर और डीजल भी 23 पैसे कम हो कर 80.87 रुपए प्रति लीटर पर आ गया।

बता देें कि तेल विपणन करने वाली कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के अनुसार बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में बुधवार को नरमी देखी गई है।

अमेरिका में तेल भंडार में वृद्धि होने और स्वेज नहर में फंसे जहाज के निकलने से तेल में नरमी आई है। लंदन ब्रेंट क्रूड 65 डॉलर प्रति बैरल से नीचे उतर गया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *