लेटेस्ट न्यूज़ विदेश

चीनी Vaccine लगवाने के बाद Corona संक्रमित हुए पाकिस्तानी पीएम इमरान खान

नई दिल्ली। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की कोरोनावायरस (Coronavirus) रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आपको बता दें कि गुरुवार को ही इमरान ने चीन से दान में मिली वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी। हालांकि संक्रमित होने के बाद इमरान होम आइसोलेशन में चले गए हैं।

चीन ने हाल ही में पाकिस्तान को करीब 5 लाख वैक्सीन उपलब्ध करवाई हैं। हालांकि इमरान को वैक्सीन की अभी पहली ही डोज लगी है, जबकि संक्रमण से बचने के लिए दूसरी डोज भी लगवाना जरूरी होता है। इसके साथ ही इमरान ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें ताकि संक्रमण और न फैले।

स्वास्थ्य मामलों पर प्रधानमंत्री के शीर्ष सलाहकार डॉक्टर फैसल सुल्तान ने बताया कि खान (67) ने राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के पहले चरण में बृहस्पतिवार को कोविड-19 रोधी टीका लगवाया था। डॉक्टर सुल्तान ने ट्विटर के जरिए खान के संक्रमित होने की पुष्टि की।

उन्होंने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री इमरान खान कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं और उन्होंने अपने आवास पर खुद को पृथक कर लिया है। खान के प्रवक्ता ने डॉक्टर शहबाज गिल ने कहा कि प्रधानमंत्री को हल्का बुखार और खांसी है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *