उत्तर प्रदेश प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

आज शाम काशी आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, बाबा विश्वनाथ का करेंगे दर्शन-पूजन

वाराणसी। गृह मंत्री अमित शाह 21 महीने बाद रविवार की शाम सवा घंटे के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ वाराणसी आएंगे। मिर्जापुर से उड़ान भर कर उनका हेलीकॉप्टर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में शाम 5:10 बजे लैंड करेगा। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन और काशी विश्वनाथ धाम के काम की प्रगति का निरीक्षण करने के बाद शाम 6:25 बजे वह बाबतपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्‌डे से नई दिल्ली रवाना होंगे। गृह मंत्री के आगमन और उनके दर्शन-पूजन के मद्देनजर सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां एलर्ट मोड में हैं।

4:30 से 6:30 बजे तक यहां रहेगा रूट डायवर्जन

  • वीवीआईपी के आगमन-प्रस्थान के दौरान लकड़ी मंडी से चौकाघाट ओवरब्रिज की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा।
  • वीवीआईपी के आगमन-प्रस्थान के दौरान लकड़ी मंडी से संस्कृत विश्वविद्यालय की ओर वाहन नहीं जाएंगे।
  • वीवीआईपी के आगमन-प्रस्थान के दौरान चौकाघाट चौराहा से तेलियाबाग की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।
  • वीवीआईपी के आगमन-प्रस्थान के दौरान जगतगंज तिराहा से तेलियाबाग तिराहा और लहुराबीर चौराहा की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।
  • वीवीआईपी के आगमन-प्रस्थान के दौरान जय सिंह चौराहा से वाहन लहुराबीर चौराहा की ओर नहीं जाएंगे।
  • वीवीआईपी के आगमन-प्रस्थान के दौरान मैदागिन चौराहा से कबीरचौरा व बेनिया तिराहा और गोदौलिया की ओर वाहन नहीं जाएंगे।
  • वीवीआईपी के आगमन-प्रस्थान के दौरान पिपलानी कटरा चौराहा से लहुराबीर चौराहा की ओर वाहन नहीं जाएंगे।
  • वीवीआईपी के आगमन-प्रस्थान के दौरान लहुराबीर चौराहा से वाहन चेतगंज चौराहा और बेनिया तिराहा की ओर नहीं जाएंगे।
  • वीवीआईपी के आगमन-प्रस्थान के दौरान बेनिया तिराहा से रामापुरा चौराहा की ओर वाहन नहीं जाएंगे।
  • वीवीआईपी के आगमन-प्रस्थान के दौरान गुरुबाग तिराहा से लक्सा व रामापुरा चौराहा और रामापुरा चौराहा से चेतगंज की ओर वाहन नहीं जाएंगे।
  • वीवीआईपी के आगमन-प्रस्थान के दौरान सोनारपुरा चौराहा से वाहन गोदौलिया की ओर नहीं जाएंगे।

15 मिनट पहले आवागमन पर लगाई जाएगी रोक

एडीसीपी ट्रैफिक विकास कुमार ने बताया कि वीवीआईपी जिस मार्ग से गुजरेंगे, उस पर उनके गुजरने से 15 मिनट पहले आमजन का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। शव वाहन और एंबुलेंस सभी प्रकार के प्रतिबंधों से पूरी तरह से मुक्त रहेंगे। सभी प्रकार के वाहन पास रविवार को निरस्त किए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को कहा गया है कि यातायात संचालन में किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर संबंधित कर्मचारी कठोर कार्रवाई की जद में आएगा।

उधर, पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि सुरक्षा की चाकचौबंद व्यवस्था की गई है। बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तक ड्यूटी प्वाइंट निर्धारित कर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया गया है कि वीवीआईपी के दौरे के कारण आमजन को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए। रूट डायवर्जन और यातायात व्यवस्था का सही तरीके से संचालन किया जाए। एंबुलेंस और शव वाहन को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *