उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

श्री हनुमान प्रसाद अंध विद्यालय के छात्रों से मिलने पहुंचे पूर्व विधायक अजय राय

श्री हनुमान प्रसाद अंध विद्यालय सरकारी सहायता से चलने वाले इस विद्यालय को हनुमान प्रसाद पोद्दार सेवा समिति ट्रस्ट संचालित करती है।इस विद्यालय के 9 से 12 वी तक छात्रों को विद्यालय से निकाल दिया गया है जिसके बाद लगातार छात्र आंदोलन रत है।व प्रदर्शन कर विरोध दर्ज करा चुके है उसी सन्दर्भ में आज दिनांक 15 जुलाई को वरिष्ट कांग्रेस नेता पूर्व विधायक मा0 श्री अजय राय दृष्टिबधित छात्रों से मुलाकात कर उन्हें अपना समर्थन दिए व उनसे पूरे प्रकरण पर चर्चा किये

छात्रों का कहना है की अंध विधालय बन्द होने के कारण पांच राज्य यूपी,बिहार,मध्यप्रदेश, झारखंड, और छत्तीसगढ़ के छात्र प्रभावित होंगे।सरकार विकलांग छात्रों को दिव्यांग कहकर दया तो दिखाती है परंतु विकलांग व दृष्टिबाधित छात्रों को उनका हक नही दिया जाता है।विद्यालय प्रशासन व ट्रस्ट को न तो विकलांगता के बारे के कोई वैज्ञानिक समझ है और न ही कोई संवेदनशीलता है जिसकी वजह से दृष्टिहीन छात्रों का निरन्तर शारिरिक और मानसिक शोषण होता है।

इस पूरे मुद्दे पर छात्रों सँग चर्चा के बाद पूर्व विधायक श्री अजय राय ने कहा की सरकार दिव्यांग कहती है परंतु सही मायने जमीनी हकीकत यह है विकलांग दृष्टिबाधित छात्रों सँग सरकार का दोहरा चरित्र है।स्वम् काशी में जहाँ से नरेंद्र मोदी जी सांसद व देश के प्रधानमंत्री है वहा से एक सरकारी सहायता वाले ट्रस्ट द्वारा संचालित विद्यालय से विकलांग दृष्टिबाधित छात्रों को निकाला जा रहा है।काश मोदी जी अपने काशी के दौरे पर इस छात्रों की पीड़ा सुने होते!यह सरकार प्रचार-प्रसार तक ही सीमित है बड़े-बड़े वादों की झूठी भरमार है परंतु लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचला जा रहा है।आखिर यह छात्र कहा जाएंगे।सरकार के लोग स्वम् प्रधानमंत्री जी विकलांगो के लिए बड़े-बड़े वादे करते है।परन्तु स्वम् प्रधानमंत्री के क्षेत्र में विकलांग दृष्टिबाधित छात्रों सँग यह दुर्व्यव्यवहार दुःखद व निंदनीय है।इस प्रकरण का कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है साथ ही इस छात्रों को हम सब अपना समर्थन देते है और इनके हक अधिकार के लड़ाई में हम लोग पूरी तरह से खड़े है यह लोग अकेले नही सरकार इनको कमजोर न समझे पूरी कांग्रेस पार्टी इनके साथ खड़ी है।हम कांग्रेसजन इनकी लड़ाई लड़ने के लिए संकल्पबद्ध है।जितनी भी मदद होगी हम सब करेंगे।और इस निकम्मी का दोहरा चरित्र उजागर करेंगे।साथ ही सोचनीय विषय है यह है की प्रधानमंत्री जी अपने संसदीय क्षेत्र में 60 लाख सालाना का बजट दृष्टिबाधित विकलांग छात्रों को नही दे पा रहे है।सरकार द्वारा छात्रों के अधिकार का हनन किया जा रहा है।व बताया की छात्रों ने राष्ट्रीय महासचिव मा0 प्रियंका गाँधी जी को सम्बोधित एक पत्रक दिया है जिसे कल लखनऊ में प्रियंका गाँधी जी दौरे पर उन्हें सौंपा जाएगा।इस लड़ाई छात्रों सँग पूरी पार्टी खड़ी है।

छात्रों ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव मा0 प्रियंका गांधी जी को सम्बोधित पत्रक पूर्व विधायक श्री अजय राय को सौंपा

मुलाकात करने वालो विकलांग दृष्टिबाधित छात्रों में शशिभूषण पाण्डेय,विकास कुमार,जोगेंद्र राजभर,राहुल साहनी,गणेश यादव,राकेश कुमार,शिवम यादव,अनिरुद्ध राय, यशवंत सिंह,राहुल सिन्हा,अनिल,रोहित यादव सहित दो दर्जन से अधिक छात्र रहे।

छात्रों से मिलने वाले प्रतिनिमण्डल में :- पूर्व विधायक श्री अजय राय,महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,धनंजय त्रिपाठी,ओमप्रकाश ओझा,मनीष मोरोलिया,फसाहत हुसैन बाबू,आनंद सिंह,चंचल शर्मा,विकास दुबे,पंकज सिंह डब्लू,हसन मेहंदी कब्बन,दिवाकर सिंह,रोहित दुबे,मनीष सिन्हा,अखिल सिंह,शांतनु सिंह,प्रियेश पाण्डेय,नीरज रेहान,मुरारी सिंह,राज अभिषेक,विनीत चौबे,आयुष सिंह,अभिषेक चौरसिया,टोनी दुबे,

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *