हरिद्वार। शंकराचार्य परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं शाम्भवी धाम पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप जी महाराज ने किन्नर अखाड़े की धर्म ध्वजा पर आपत्ति जताते हुए इसे नियम विरुद्ध बताया है। उन्होंने इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। स्वामी आनंद स्वरूप ने जूना अखाड़ा पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को इस संबंध में पत्र भेजकर आपत्ति जताते हुए तत्काल किन्नर अखाड़ा कि धर्म ध्वजा पर रोक लगाने को कहा है।
हरिद्वार के खड़खड़ी स्थित शाम्भवी आश्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्वामी आनंद स्वरूप जी महाराज ने कहा कि आदि शंकराचार्य ने देश में कुल 7 अखाड़ों की स्थापना की थी लेकिन वर्तमान दौर में अब किन्नर अखाड़े को भी इसमें शामिल करने की कोशिश हो रही है, जो बेहद ही चिंताजनक है। यहां तक कि किन्नर अखाड़ा की धर्म ध्वजा भी लगाई गई है जो आपत्तिजनक है, इस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए।