उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

पॉलीथिन की रोकथाम के लिए घाटों पर चला अभियान

” गंगा को मैली कर रही है पॉलिथीन, पॉलिथीन को बोलो ना…. “

” सेवा और समर्पण अभियान के तहत नमामि गंगे ने गंगा तट पर बांटे कपड़े के झोले “

पॉलीथिन मुक्त काशी और गंगा घाट के लिए गुरुवार को नमामि गंगे के सदस्यों ने सेवा और समर्पण अभियान के तहत अहिल्याबाई घाट से लेकर डॉ राजेंद्र प्रसाद घाट के बीच जागरुकता अभियान चलाया । घाट पर बढ़ रही गंदगी का हवाला देते हुए गंगा घाटों पर पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने के लिए सभी से आग्रह किया गया । पॉलिथीन जितना हल्का, नुकसान उतना गहरा का उद्घोष कर पॉलिथीन का बहिष्कार करने के साथ कपड़े के झोले का प्रयोग करने का आग्रह किया गया । घाट पर उपस्थित श्रद्धालुओं, दुकानदार और पुरोहितों को कपड़े के झोले वितरित कर पॉलिथीन मुक्त काशी और गंगा घाट का संकल्प दिलाया गया । जनस्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के लिए पॉलिथीन का उपयोग नहीं करनी के लिए लोग शपथबद्ध हुए। दुकानदार एवं नागरिकों में झोला वितरण के दौरान नमामि गंगे काशी शेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि हम जनस्वास्थ्य और पर्यावरण का ख्याल रखें । हम प्लास्टिक के कप-प्लेट, गिलास व पॉलिथीन का इस्तेमाल कर उन्हें नालियों में बहा देते हैं । जाने अनजाने में नालों एवं सीवर में डाले गए पॉलिथीन हमारे लिए मुसीबत बन गए हैं । गंगा किनारे भी प्लास्टिक के अंबार से नदियां प्रदूषित हो रही हैं ‌। पॉलिथीन को गंगाजल में घुलने के लिए 100 वर्ष तक लग जाते हैं । पूरी काशी को एकजुट होकर इस मुहिम में जुटना होगा । आयोजन में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, सारिका गुप्ता, रश्मि साहू, विकास तिवारी , पुष्पलता वर्मा, दीपक सिंह, रंजीता गुप्ता पूजा मौर्या आदि उपस्थित रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *